England Pacer Mark Wood pulls out of IPL 2021 Auction| वनइंडिया हिंदी

2021-02-18 199

England pacer Mark Wood has pulled out of the Indian Premier League (IPL) auction, set to take place in Chennai on Thursday (February 18) afternoon. The last minute withdrawal of the 31-year-old Durham cricketer was announced by the IPL management on Wednesday (February 17) evening during a meeting with the IPL franchise representatives in Chennai. Wood, a right-arm fast bowler who has played 18 Tests, 53 ODIs and 11 T20Is, had registered for the maximum Rs 2 crore base price.

आईपीएल में हर खिलाड़ी का खेलने का सपना होता है. कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जिनका करियर ही आईपीएल की वजह से बना है. हर साल नीलामी होती है. और अमूमन हजारों खिलाड़ी इस नीलामी के लिए अपना नाम देते हैं. पर आखिरी में 200-300 खिलाड़ियों का ही नाम चयन होता है. उसमें भी कई खिलाड़ी अनसोल्ड हो जाते हैं. बावजूद इस क्रिकेट लीग में हर खिलाड़ी अपनी दिलचस्पी दिखाता है और कम से कम एक बार खेलने की चाहत तो जरुर करता है. पर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो आखिरी वक्त पर जाकर नीलामी से अपना नाम वापिस भी ले लेते हैं. एक नाम ऐसा ही है मार्क वुड का. मार्क वुड ने नीलामी से ठीक पहले अपना नाम वापिस ले लिया है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं.

#MarkWood #IPL2021 #IPLAuction